
कुशीनगर / सुकरौली बाजार, ,पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से विकास खंड के गांव पैकौली लाला में गांव के मुख्य रास्ते पर जलजमाव हो जाने से गांव के लोगों का आना जाना व अपने घरों से निकलना दुभर हो गया था। गांव के लोगों ने आइजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया था कि गांव में जल निकासी के लिए समुचित नाली का निर्माण न किये जाने से हर वर्ष बरसात के समय पूरे रास्ते पर पानी लग जाता है। शुक्रवार को शिकायत का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार हाटा नरेंद्र राम राजस्व कर्मियों के साथ गांव में पहुंच कर जायजा लिया और तत्काल पोखरी के किनारे बंधे को तुड़वा कर जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था करवायी। ग्राम प्रधान को भी दो सप्ताह के अंदर ग्राम सभा मे पूरब तरफ जा रहे नाले से पोखरी तक नाली निर्माण करवाने का निर्देश देने के साथ ही शीघ्र ही गांव में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नही करवाया गया तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की हिदायत भी दी। राजस्व निरीक्षक प्रद्युम्न राव, सचिन गुप्ता, श्याम सिंह, ग्रामीण सिराजुल सिद्दकी, कमरुद्दीन अंसारी, शाहिद अंसारी, सुजान अली, बरकत अंसारी व अन्य मौजूद रहे।