
पेड़ से टकराईं ट्रक,एक की मौत दो घायल
थाना क्षेत्र बल्दीराय में
हलियापुर पारा बाजार रोड के बिरधौरा मोड पर हुए भीषण हादसे में एक की मौत दो घायल , मौके पर पहुंची बल्दीराय पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है। घटनाक्रम के मुताबिक हलिया पुर की तरफ से पारा बाजार की तरफ जा रही मोरंग लदी डंपर अनियंत्रित होकर शीशम के पेड़ से टकरा गई जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे हलियापुर से डंपर ट्रक संख्या U P 71 BT 1576 नींद की झपकी आने के कारण अनियंत्रित होकर पारा बाजार हलियापुर सड़क पर बिरधौरा मोड़ सेमरा गांव के पास सड़क के किनारे लगे शीशम के पेड़ से टकरा गई। जिसमें हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी में आग लग गई चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर आग को बुझाया। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई मृतक चालक व द्वितीय चालक गाड़ी के अंदर कई घंटों फंसा रहा सूचना पर बल्दीराय पुलिस व नायब तहसीलदार गुलाब सिंह पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर आदि ने पहुंचकर हाइड्रा मशीन जेसीबी गैस कटर तथा स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक के शव व घायल अवस्था में द्वितीय चालक को बाहर निकलवाया । हादसे में चालक जितेंद्र कुमार कुशवाहा पुत्र श्री राम बहादुर कुशवाहा उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी बैरमपुर थाना मलवा जनपद खागा फतेहपुर की मौके पर ही मौत हो गई जीतू पुत्र लालू उम्र 13 वर्ष निवासी परहा जनपद फतेहपुर तथा द्वितीय चालक शैलेन्द्र सिंह पुत्र शिवबरन सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी बैजानी थाना मलवा जनपद खागा फतेहपुर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय भिजवाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर सुल्तानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।इस संबंध में बात करने पर थाना अध्यक्ष आर बी सुमन ने बताया मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।