
उड़ीसा के गौरव व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी का 56वे जन्मदिन पर आज बुधवार को झारसुगुड़ा ऐतिहासिक संरक्षण समिति और वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन के एक मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान करने आए 56 लोगों का रक्त यूनिट संग्रह कर ब्लड बैंक अधिकारियों को दिया गया होटल मेघदूत में आयोजित इस रक्तदान शिविर में झारसुगुड़ा के विधायक श्री टंकाधर त्रिपाठी अपने उपस्थिति देते हुए रक्तदान करने आए सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके द्वारा दिए गए इस महादान की प्रशंसा की इस अवसर पर श्री त्रिपाठी जी ने केंद्र मंत्री श्री प्रधान जी के सुख शांति जीवन व लोगों के लिए काम करने का नेतृत्व बने रहने की कामना करते हुए उनके जन्म दिवस पर केक काटा इस अवसर पर विधायक श्री त्रिपाठी जी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुनील जी पांडा, वार्ड नंबर 19 के पार्षद तरंग दुबे, जिला भाजपा महासचिव भोल जी और भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे
जय प्रभु जगन्नाथ, जय मां समलाई, जय बाबा झाड़ेश्वर