
कुशीनगर , सुकरौली ,स्थानीय कस्बे के सरदार पटेल नगर वार्ड 05 में बुधवार के बीती रात बारिश होने की वजह से आधा अधूरा नाली निर्माण होने से नाली के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भरने से वार्ड निवासी शारदा देवी पत्नी ओमप्रकाश यादव का पिच सड़क के किनारे टिन शेड वाले कमरे की नाली की तरफ की दीवार भरभरा कर कर गिर गयी। जिससे टिन शेड में पशुओं के लिए रखा भूसा भी नुकसान हो गया। ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से आधा अधूरा नाली निर्माण कराये जाने को लेकर सभासद व वार्ड वासियों द्वारा अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष नगर पंचायत को कई बार कहा गया। परंतु नगर पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया। सभासद संजीव यादव ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा नाली निर्माण में देरी किये जाने से बरसात होने की वजह से वार्ड वासियों काफ़ी परेशानी उठानी पड़ रहीं है। सड़क पर मिट्टी होने से आने जाने वाले राहगीरों को भी काफ़ी परेशानी हो रहीं है। वार्ड में पिछले एक वर्ष से लगभग 420 मीटर नाली का निर्माण ठेकेदार द्वारा अभी तक पूरा नही करवाया गया है। वार्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने जलनिकासी की व्यवस्था न होने से अक्सर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। 28 जून से विद्यालय भी खुल जायेगा, विद्यालय आने जाने वालों बच्चों को भी विद्यालय आने जाने में काफ़ी दिक्क़त होगी।जिसकी शिकायत भी अधिशासी अधिकारी से की गयी परंतु कोई समाधान नही हुआ। वार्ड वासी रोशन यादव, शैलेश साहनी, संतोष यादव, कमलेश सिंह, आदि ने बताया कि बरसात होने से सड़क पर मिट्टी से आने जाने वाले राहगीरों को काफ़ी परेशानी हो रहीं है। अभी तो बरसात की शुरुवात है अधिक बारिश होने पर वार्ड वासियों को काफ़ी दुश्वारी झेलना पड़ेगा। वार्ड वासियों ने सड़क से मिट्टी हटाने के साथ ही शीघ्र नाली निर्माण पूरा करवाने की मांग की है।