
ईदगाह में सामूहिक रूप से पढ़ी जाएगी ईद की नमाज
गाडरवारा l मुस्लिम समुदाय का ईद उल अजहा पर्व बकरा ईद की नमाज कल 17 जून को राजीव वार्ड स्थित ईदगाह में सामूहिक रूप से पढ़ी जाएगी l ईद के पर्व को लेकर पुलिस थाना परिसर में बैठक का आयोजन कर सभी लोगों से एकता भाईचारे के साथ ईद मनाने की अपील की l बैठक में एडिशन एस पी नागेंद्र पटेरिया पुलिस उप अधीक्षक रत्नेश मिश्रा नगर निरीक्षक उमेश तिवारी सहित मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोग मौजूद थे अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय को बताया कि ईद के त्यौहार पर बैठक में जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका पालन करें l ईद के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख के निर्देश पर ईदगाह एवं मस्जिदों के आसपास नगर पालिका द्वारा बेहतर साफ सफाई की गई है नगर निरीक्षक उमेश तिवारी द्वारा ईद की नमाज के दौरान बड़े वाहन ईदगाह वाले मार्ग पर प्रतिबंधित किए गए हैं ईदगाह एवं मस्जिदों के पास पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार खान ने बताया कि ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 8, 30 बजे जामा मस्जिद में 9 ,15 बजे एवं फैजाने मदीना मस्जिद में 9:30 बजे ईद की नमाज पढ़ी जाएगी l गाडरवारा के अलावा साईंखेड़ा, सालीचौका ,चीचली में भी ईद की नमाज सामूहिक रूप से पढ़ी जाएगी l