
टी-20 वर्ल्ड कप मैच 2024मे बडा उलटफेर देखने को मिला। टूर्नामेंट मे ग्रुप ए से भारत के बाद अब अमेरिका भी सुपर-8के लिए क्वालीफाई कर लिया है।शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ फ्लोरिडा मे अमेरिका का ग्रुप राउंड का आखिरी मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। मैच मे दोनो टीमों को 01-01अंक मिला। अमेरिका कुल 5अंकों के साथ सुपर-8 राउंड मे प्रवेश कर कर लिया। पाकिस्तान की टीम मैच से बाहर हो गई। पाकिस्तान के मैच मे बने रहने के लिए अमेरिका का मैच हारना जरूरी था। किंतु अब अमेरिका के आगे आ जाने से पाकिस्तान की टीम को मैच से बाहर होना पड़ा। टीम टूर्नामेंट के इतिहास मे पाकिस्तान पहले ही राउंड मे मैच से बाहर हो गई। अब टीम अंतिम लीग मैच 16 जून को आयरलैंड के साथ सामना करेगी जो मात्र एक औपचारिकता भर होगी। पाकिस्तान की टीम मात्र 4अंकों तक ही पहुंच पाई है।