
*एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस प्राइवेट एंबुलेंस से टकराई। एक की मौत दो घायल*
*ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी।करहल थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस माइलस्टोन 86 के निकट आगरा की तरफ से आ रही प्राइवेट एंबुलेंस टकरा गई। हादसे में एंबुलेंसमें सवार युवक की मौत हो गई।जबकि बस बेटी लगभग 50 सवारियों को भी हल्की चोटे आई।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम कराया।
जानकारी के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस संख्या यूपी 51एटी 9408 लखनऊ से आ रही थी। जैसे ही यह बस करहल थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 86 के निकट पहुंची तभी आगरा की तरफ से आ रही प्राइवेट एंबुलेंस संख्या बीआर 01 पीएफ 8702 से बस की टक्कर हो गई। तेज धमाका हुआ तो चीख़ पुकारे मच गई। एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे उन्हें भी हल्की चोटें आईं। बस की टक्कर से एंबुलेंस सवार संतोष पुत्र अज्ञात निवासी जहानाबाद पटना बिहार की मौत हो गई तथा सुरेश चंद्र पुत्र मुरारीलाल निवासी सिकंदरपुर थाना मुन्नर पटना बिहार घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस बुलाकर सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
बस, एम्बुलेंस को करहल थाने लाया गया घटना की जानकारी मिलते ही सीओ करहल संतोष कुमार थाना प्रभारी ललित कुमार भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी पर मृतक और घायलों के परिजन सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। बस में सवार यात्रियों को पुलिस ने नीचे उतारा और उन्हें दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना किया। पुलिस ने बस और एंबुलेंस को थाने लाकर खड़ा कराया और एक्सप्रेसवे पर यातायात को सुचारू कराया।