
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत तहसीलदार ने शपथ दिलाई
प्रतापगढ़। सोमवार को तहसीलदार पट्टी व नायब तहसीलदार मंगरौरा ने काशी प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज सदहा व जय नाथ मानव इंटर कॉलेज बैजलपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान के लिए शपथ दिलाई। सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत काशी प्रसाद बालिका इन्टर कालेज सदहा और जयनाथ मानव इन्टर कालेज बैजलपुर मे मतदाता शपथग्रहण समारोह किया गया जिसमें मुख्य अतिथि तहसील दार पट्टी श्री मनोज कुमार राय जी, नायब तहसीलदार पट्टी श्री पंकज कुमार सिंह जी, नोडल स्वीप अधिकारी पट्टी श्री सालिक राम प्रजापति जी , लीगल सेल अधिकारी श्री राम प्रकाश पान्डेय जी विद्यालय प्रबधक श्रीमती ज्योति सिंह जी सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहीं । तहसील दार महोदय द्वारा अच्छे अंक से उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।