
मथुरा । शनिवार को थाना प्रभारी जैंत अजय कुमार वर्मा ने उपनिरीक्षक कमल सिंह यादव के सहयोग से चौथ वसूली के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त दीपक पुत्र हरेश कुमार निवासी मौहल्ला आड़त थाना सदर बाजार ,मणिराज पुत्र श्री वंशीधर निवासी आनंदधाम कॉलोनी थाना कोतवाली मथुरा को गरुड़ गोविंद मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर चालान करने के बाद न्यायलय में पेश किया है। थाना प्रभारी जैंत अजय कुमार वर्मा ने बताया कि अभियुक्त दीपक,मणिराज ने पश्चिम बंगाल निवासी अशोक जाजोडिया से दो लाख रुपए चौथ ली थी। तीन लाख रुपए और मांग रहे थे।दोनों को मुखबिर की सूचना पर रंगदारी लेने के मामले में पकड़ लिया गया है। गुंडई हरगिज बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा