
शराब के नशे में धुत शराबी ने आम के पेड़ पर लटक कर की खुदकुशी
अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके के गांव महमूदपुर में एक युवक ने आम के बाग में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतक 25 वर्षीय अंशु मेहनत मजदूरी का परिवार का पालन पोषण किया करता था । मंगलवार सुबह अंशु अपने घर से शौच करने की कहकर निकल कर आया था । बाग में अंशु ने शौच किया और फिर आम के बाग से आम खाने के बाद फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली । घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना कर दी । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया था जहां पुलिस ने मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों सौंप दिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है ।