
*स्कूल का ताला तोड़ सामान उड़ाया*
गोसाईगंज कोतवाली इलाके के जैता गांव में चोरों ने कंपोजिट विद्यालय के कमरों व ऑफिस का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे सामान को पार कर दिया। प्रधानाचार्य शिवानन्द तिवारी जब विद्यालय पहुंचे तो जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि चोरों ने दो कमरों का ताला व एक कमरे का दरवाजा तोड़ डाला। उसमें रखे राशन, बर्तन, कंप्यूटर का माउस, कैमरा डांगल, वाई-फाई व जरूरी कागजात उठा ले गए। एसएचओ परशुराम ओझा ने बताया कि जांच की जा रही है।