A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश
*मथुरा थाना वृंदावन–* *चोर का अनोखा कारनामा बाइक चोरी नहीं हुई तो लगा दी आग–*
इक चुराने में सफल नहीं हुआ तो उसने बाइक में

*मथुरा थाना वृंदावन–*
*चोर का अनोखा कारनामा बाइक चोरी नहीं हुई तो लगा दी आग–*
थाना वृंदावन की बांके बिहारी पुलिस क्षेत्र में एक चोर बाइक चुराने में सफल नहीं हुआ तो उसने बाइक में आग लगा दी। बांके बिहारी पुलिस चौकी क्षेत्र के राधा मोहन घेरा जंगल कट्टी में रहने वाले मुकेश अग्रवाल ने अपनी बाइक बजाज एवेंजर संख्या UP 85 BE 5321 घर के सामने खड़ी कर रखी थी। रात करीब 3 बजे अचानक उसमें आग लग गई। बाइक में आग लगने की जानकारी मिलते ही मुकेश और उनका बेटा मयंक के साथ-साथ पड़ोसी बाहर आए और बाइक में लगी आग को बुझाया। गुरुवार को बाइक में आग लगने की घटना को वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में देखा गया जिसे देखकर मुकेश और मोहल्ले के लोग चौंक पड़े क्योंकि रात करीब 3 बजकर 30 मिनट पर एक युवक आता है। वह पहले बाइक खोलने का प्रयास करता है। लेकिन जब वह सफल नहीं होता तो उसमें से पेट्रोल निकाल आग लगाकर भाग जाता है।
बाइक चोरी करने का प्रयास और असफल होने पर आग लगने की घटना की जानकारी मुकेश ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी तो वह भी चोर के इस कारनामे को देख अचंभित हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखने के बाद मुकेश से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।