
कुशीनगर / सुकरौली बाजार ,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर क्षेत्र में पार्टी के स्थापना दिवस पर अपने अपने घरों पर पार्टी के ध्वज फहरा कर एक दूसरे को मिष्ठान खिला कर किया खुशियों का इजहार। नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेती कश्यप द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी का ध्वज फहरा कर एक दूसरे को बधाईयां दी। भाजपा युवा नेता प्रर्यावरण प्रेमी रवीश सिंह ने अपने संस्थान सावित्री सेवा संस्थान पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी का ध्वज फहराया कर मिष्ठान खिला कर स्वागत करते हुए कहा आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पार्टी को बुलंदियों पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है साथ में सत्यनारायण गौड़, अभिमन्यु गौतम, दुर्गेश यादव, मुन्ना राव, छांगुर गुप्ता, सूरज गुप्ता, कुलदीप यादव, डब्लू गुप्ता आदि। पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता वरुण जायसवाल ने भी अपने संस्थान पर पार्टी ध्वज फहरा कर स्थापना दिवस मनाया।