
सोनभद्र //अनपरा नगर पंचायत में मंगलवार को आस्था का सैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा मौका था महावीरी झंडा जुलूस का। दर्जनो झांकियां, डीजे और साथ में हजारो लोग। जय जय भवानी जय जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए लोगों ने बुढ़वा मंगल के दिन निकलने वाले इस महावीरी झंडा जूलूस को ऐतिहासिक बना दिया। पूरा परिक्षेत्र महावीरी झंडे से पट गया। अनपरा बाजार के सोनारी गली स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों से एक साथ निकले जूलूस में शामिल हजारों श्रद्धालुओं का उत्साह तथा उमंग देखते ही बन रहा था l बुढ़वा मंगल होने के चलते लोगों ने एक दूसरे को रंग तथा गुलाल से सराबोर कर दिया। झांकियों में कहीं भगवान शिव तांडव नृत्य कर रहे थे, तो कहीं भगवान राम की वानरी सेना के विभिन्न पात्र अनेकों अस्त्र-शस्त्र से अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे। जय श्रीराम के गगनभेदी उद्घोष के साथ डीजे की धुन पर थिरकते हुए हनुमान भक्त पूरे माहौल को भक्तिमय कर रहे थे। अनपरा बाजार से निकले जूलूस पर गलियों तथा सड़कों से फूल बरसाए जा रहे थे, लोग इत्र की बौछार कर रहे थे, जगह-जगह शरबत तथा अन्य पेय तथा खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की गई थी। जूलूस अनपरा कॉलोनी शिव मंदिर से होते हुए काशीमोड़ तथा औड़ी मोड़ होते हुए गुजरा। औड़ी तिराहे पर श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया। औड़ी में जलपान तथा भोजन की व्यवस्था थी। इसके बाद जूलूस अनपरा मोड़, रेणुसागर, ककरी होते हुए अपने अपने अस्थान पर जा कर समाप्त हुआ। वही
सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पिपरी सर्किल की पुलिस तथा एक कंपनी पीएसी के जवानो के साथ साथ कई थानो की फोर्स व उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी लगे रहे l सैकड़ो वालंटियरों के अनुशासन के चलते प्रशासन को खास मशक्कत नहीं करनी पडी । कार्यक्रम को सफल बनाने मे केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता सहित क्षेत्रीय कमेटी का सराहनीय योगदान रहा l जुलुस मे भाजपा नेता के सी जैन,आर डी सिंह, महिपाल दास मित्तल,अशोक केशरी, प्रमोद शुक्ला,कृष्णा सिंह, दीपू दीक्षित, सुनील पटवा सहित सैकड़ो की संख्या मे लोगो ने जुलुस मे शिरकत करने वालो का उत्साह बढ़ाया l हर वर्ग के लोगों ने की शिरकत
इनसेट मे अनपरा सोनभद्र l महावीरी झंडा जूलूस में हिंदुओं के अलावा अन्य वर्ग के लोग मुस्लिम, सिख तथा ईसाईयों ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अनपरा बाजार में शहजाद अली के सहयोग से जूलूस में शामिल लोगों को मिठाई खिलाकर पानी पिलाया। इसके अलावा काशीमोड़, अनपरा बाजार आदि में भी मुस्लिम बंधुओं ने महावीरी जूलूस में शामिल लोगों को खैरमकदम कियाl