
31/03/2024 कोरबा लोकसभा चुनाव होने वाला है जिसके लिए शुर श्री सरोज पांडे जी के प्रभार में दिल्ली से नियुक्त प्रभारी पूर्व विधायक एवं पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर जी, योगेश लाम्बा जी, एवं रेणुका अग्रवाल जी है। जो कि अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर अपना कार्य कर्ताओं को सूचित किया एक स्थान में रहे वह निश्चित जहां रहते हैं वहां साथ और पोलिंग केंद्र और स्थानीय कार्यकर्ता उनकी मदद करें सहयोग करें रामपुर क्षेत्र में बाहर से 50 कार्यकर्ता आये हैं खुद समझे और स्थानीय कार्यकर्ताओं को समझाएं ऐसा ननकी राम कंवर जी बोले और साथ ही साथ कुछ गांव की भ्रमण भी किया तिलकेजा, तुमान, उरगा, भैसमा, कलमीभांठा और अन्य गांवों का किया भ्रमण अंत में कूरूडीह गांव भी पहुंचे जिसमें धनसिंग कंवर के यहां छठी के समारोह पर शामिल हुए साथ में पूर्व मंत्री प्रतिनिधि डॉक्टर लकेश्वर प्रसाद कश्यप, रंग सिंह कंवर एवं गांव वाले कार्यकर्ता की शामिल रहे।