
निर्मित द्विवेदी गोपाल की स्पेशल रिपोर्ट
समय कैंप मे बच्चों ने मचाया धमाल,धूमधाम से समापन
पाँच दिवसीय समर कैंप का समापन बच्चों ने किया प्रतिभागपाँच दिवसीय समर कैंप का समापन बच्चों ने किया प्रतिभाग
योगा,डांस,वाटर एक्टिविटी मे बच्चों ने मचाया धमाल,समर कैंप का समापन
आलोक गौड़
फतेहपुर(चौडगरा)।मलवा विकास खंड के वाणी इंटरनेशनल एकेडमी अलीपुर मे पाँच दिवसीय समर कैंप का रविवार को धूमधाम से समापन हो गया।इस अवसर पर बच्चों ने खूब धमाल मचाया।उनको स्कूल की ओर सम्मानित किया गया।शुभारंभ प्रबन्धक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।समर कैंप के अंतिम दिन स्वस्थ रहने के लिए बच्चों को सुबह यौगिक क्रियाएं कराई गईं।ताइक्वांडो,स्विमिंग,वाटर एक्टीविटी,नॉन फायर कुकिंग,डांस,सिंगिंग,इंस्ट्रूमेंट म्यूजिक आदि गतिविधियों में बच्चों ने प्रतिभाग किया।वॉलीबॉल मैच स्विमिंग पूल में ही खेला गया।इस कार्यक्रम में बालिका वर्ग में प्रांशी प्रथम,प्रतिज्ञा द्वितीय,अंजू तृतीय रही व बालक वर्ग में धैर्य,नवनीत, प्रथम,शैलेंद्र,ऋषि द्वितीय,अनुराग अंश तृतीय रहे।अव्वल आये प्रतिभागियों को प्रबंधक वीरेंद्र सिंह,प्रधानाचार्य सत्यनारायण तिवारी व युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप ने कहा की ऐसे कैंप बच्चों को नए अवसर तलाशने,नए वातावरण में समय बिताने और नई चीजों को आजमाने का मौका देते हैं।इस मौके पर शिवशरण सिंह,कवि भूपेंद्र सिंह,प्रशंसा सौरभ श्रीवास्तव,आलोक सिंह,पंकज यादव,ध्रुवेंद्र प्रताप आदि लोग मौजूद रहे