
*ग्राम विकास अधिकारी का निलंबन स्थगित*
अंबेडकरनगर
हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में जिला विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार गुप्त का निलंबन स्थगित कर दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद भी बहाली न होने पर विनोद ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। इस पर बीते दिनों टीम ने यहां छापेमारी कर विकासभवन के नाजिर वीरेंद्र को दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया था। विनोद का आरोप था कि बहाली के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। नाजिर की गिरफ्तारी ने यहां काफी तूल पकड़ा था। इसी मामले में अब जिला विकास अधिकारी सुनील तिवारी ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए ग्राम विकास अधिकारी का निलंबन स्थगित कर दिया है। कहा कि उच्च न्यायालय का जो अग्रिम आदेश होगा वही इस मामले में मान्य होगा।