A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

बांग्ला टीवी सीरियल की अभिनेत्री ने कमरे में लगायी फांसी, आत्महत्या के लिए उकसाने में एक्टिंग शिक्षक गिरफ्तार

कौशिक नाग-कोलकाता-बांग्ला टीवी सीरियल की अभिनेत्री ने कमरे में लगायी फांसी, आत्महत्या के लिए उकसाने में एक्टिंग शिक्षक गिरफ्तार
पुलिस को सुष्मिता के भाई ने बताया कि सुष्मिता को उसके शिक्षक संजय कई तरह के लुभावने सपने दिखाता था. इसके साथ वह कुछ आपत्तिजनक हरकतें भी करने को कहता था. उसका अनुमान है कि सुष्मिता इसी के कारण काफी तनावग्रस्त रहती थी. हाल ही में वह हल्दिया में अपने घर भी गयी थी. पश्चिम बंगाल में बांग्ला टीवी सीरियल में काम करनेवाली अभिनेत्री को उसके कमरे में फंदे से लटके हालत में पाया गया. घटना हरिदेवपुर थानाक्षेत्र में स्थित बनमाली बनर्जी रोड की है. मृत युवती का नाम सुष्मिता दास (21) बताया गया है. वह पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया की रहनेवाली थी. हल्दिया से एक्टिंग सीखकर एक्टिंग की दुनियां में कदम रखने का उसका शौक था. वह एक्टिंग सीखने के साथ कुछ बांग्ला टीवी सीरियलों में एक्टिंग भी कर चुकी थी. गुरुवार देर रात को उसे कमरे में फंदे से लटके हालत में पाया गया.इस घटना की खबर पाकर हरिदेवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और सुष्मिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, मृत युवती के भाई की शिकायत पर हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने सुष्मिता के एक्टिंग शिक्षक संजय नश्कर (57) को रिजेंट पार्क इलाके में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. उसपर सुष्मिता को यह कदम उठाने के लिए उकसाने का आरोप लगा है.पुलिस को जांच में पता चला कि सुष्मिता हल्दिया से हरिदेवपुर इलाके में एक स्टूडियो में एक्टिंग सीख रही थी. उसके एक्टिंग सिक्षक संजय नश्कर ने ही स्टूडियो से सटे हुए पीजी में उसे रहने के लिए कमरे की व्यवस्था की थी. एक्टिंग सीखने के साथ सुष्मिता ने कुछ बांग्ला टीवी सीरियलों में छोटे-मोटे रोल में भी अभिनय कर चुकी थी. पुलिस को सुष्मिता के भाई ने बताया कि सुष्मिता को उसके शिक्षक संजय कई तरह के लुभावने सपने दिखाता था. इसके साथ वह कुछ आपत्तिजनक हरकतें भी करने को कहता था. उसका अनुमान है कि सुष्मिता इसी के कारण काफी तनावग्रस्त रहती थी. हाल ही में वह हल्दिया में अपने घर भी गयी थी.पुलिस को पीड़िता के भाई ने बताया कि गुरुवार को ही वह हल्दिया से कोलकाता लौटी थी. इसके बाद ही रात को कमरे में फंदे से लटके हालत में उसकी बहन का शव बरामद किया गया. उसे शक है कि उनकी बहन को आत्महत्या के लिए संजय ने बाध्य किया था. पुलिस ने मृत युवकी की भाई की शिकायत पर संजय को गिरफ्तार कर लिया है. उसे शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा. आखिर सुष्मिता ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस बारे में संजय से पूछताछ की जा रही है.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!