A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमंडलामध्यप्रदेश

कान्हा में चार दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण सातवी बार हो रहा सर्वेक्षण

मंडला कान्हा नेशनल टाइगर में चार दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण सातवी बार हो रहा सर्वेक्षण

मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व जैव विवधता से परिपूर्ण संरक्षित वनपरिक्षेत्र हैं कान्हा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पक्षियों की प्रजातियों की पहचान करने एवं आम जनमानस में वन्यप्राणी संरक्षण की भावना जगाने के लिए सतत रूप से सर्वेक्षण किए जा रहे हैं सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की गणना करना है इस तरह के सर्वेक्षण से पक्षियों के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा करना है उनके प्राकृतिक आवास व्यवहार में कोई बदलाव यदि का अध्ययन करना है इसी कड़ी में कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला में पक्षी सर्वेक्षण दिनांक 13 से आज 16 जून 2024 तक इंदौर की संस्था वाइल्ड लाइफ एंड नेचर के सहयोग से सातवां पक्षी सर्वेक्षण आयोजित किया जा रहा है जिसके प्रारंभ दिनांक 13/6/2024/ को ईको सेंटर खटिया में श्री एस के सिंह भा. व. से. क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व द्वारा सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया गया तथा उन्हें पक्षी सर्वेक्षण में ली जने वाली सावधानियां से अवगत कराया गया पक्षी सर्वेक्षण में 10 राज्यों के 85 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया है जिसमें महाराष्ट्र हरियाणा गुजरात राजस्थान मध्यप्रदेश एवं उत्तराखंड इत्यादि राज्यों के प्रतिभागियों ने भागलिया कार्यक्रम में उपसंचालक पुनीत गोयल कोर उप संचालक सुश्री अमित के बी बफर पार्क अधीक्षक सहायक संचालक एवं परिक्षेत्र के 42 केंपो का चयन कर पक्षी सर्वेक्षण हेतु भेजा गया सर्वेक्षण का समापन दिनांक 16(6/2024/ को किया जावेगा जिसमें प्रतिभागियों द्वारा देखे गए पक्षियों की जानकारी का संकलन कर रिपोर्ट तैयार की जावेगी समस्त पक्षी सर्वेक्षण की रिपोर्ट ई बर्ड ऐप के माध्यम से संकलित की जावेगी प्रतिभागियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया जा रहा है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!