
खुरई। सागर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला गांव गांव जाकर कर रहे चुनावी जनसंपर्क क्षेत्र की जनता मिल रहा जनसमर्थन। गुरुवार को खुरई विधानसभा क्षेत्र के धांगर, मुहली (व्यास), खेरा, गमिरिया बुजुर्ग, सिंगपुर, बलऊ, नारधा, नगदा, धनोरा, बेरी, मुड़िया ग्रामीण क्षेत्रों में सागर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के समर्थन में खुरई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट शाकिर खान ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार कर वोट देने की अपील की। बुंदेला के जनसंपर्क से जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह बढ़ रहा है वही आम जनता में भी उनके प्रति विश्वास और भरोसे को देखा जा रहा है। गुड्डू राजा अपने दौरा कार्यक्रम में लोगों से जिस तरह से घुल मिल रहे हैं उसका सीधा फायदा पार्टी को मिल रहा है। इस दौरान वे जहां किसानों की फसल का वाजिब दाम और नौजवानों को रोजगार की बात कर रहे हैं वही मोदी की झूठी गारंटी के खिलाफ महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख रु सालाना, युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां और किसानों की कर्ज माफी के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने की गारंटी पर भी चर्चा कर रहे हैं। गुड्डू राजा ने इस चुनाव को महंगाई बेरोजगारी और विकास के नाम पर भाजपा सरकार की धोखेबाजी पर केंद्रित कर दिया है। प्रचार के दौरान खुरई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट शाकिर खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरविंदर चावला, हरिओम शर्मा, देवेन्द्र रघुवंशी, सेवादल अध्यक्ष नवल सेन, बादल सिंह ठाकुर, प्रतिपाल राजपूत, अंशुल परिहार, संदीप राजपूत, ओरन अहिरवार, अमित लोधी, इमरान खान, केवट अहिरवार, कडोरी आदिवासी, सोनू तिवारी, सुरेन्द्र राजपूत, भूपेंद्र राय, संतोष विश्वकर्मा, लक्ष्मण अहिरवार, कपिल जैन, प्रदीप अहिरवार, शरद रघुवंशी बल्लू चड़ार सहित ग्रामीण जन शामिल थे।