A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

मझिआंव :कई करोड़ रुपये की अफीम की खेती को किया नष्ट

गढ़वा जिला अंतर्गत मझिआंव थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के जाहरसरई गांव के बनाही टोला के पूरब की ओर पहाड़ी की तराई में लगभग दो एकड़ में लगी अफीम की लहलहाते फसल को पुलिस ने बुधवार को नष्ट कर दिया है।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

मझिआंव से

गढ़वा जिला अंतर्गत मझिआंव थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के जाहरसरई गांव के बनाही टोला के पूरब की ओर पहाड़ी की तराई में लगभग दो एकड़ में लगी अफीम की लहलहाते फसल को पुलिस ने बुधवार को नष्ट कर दिया है।जानकारी देते हुए एस आई चन्दन प्रधान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भारी संख्या में अफीम की खेती किया गया है

।जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए यह कारवाई की गई। जिसमें स्वयं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक,एस आई, चंदन प्रधान, संजय मुंडा, एएस आई आलोक कुमार ,चालक मिथिलेश तिवारी, विक्रांत कुमार सक्सेना सहित पुलिस सशस्त्र बल के जवान के द्वारा बुधवार को दिन के दोपहर लगभग 1:00 बजे से लेकर शाम लगभग 5 बजे तक उस अफीम की खेती को विनष्ट करने में समय पांच घंटा लगा ।जिसमें पुलिस के द्वारा दर्जनों मजदुर को भी लगाना पड़ा ।जिसमे फल लगा हुआ था उसे 27 बोड़ा में उसे जप्त कर थाना लाया गया,जबकि बिना फल लगे को नष्ट कर दिया गया ।

10 लोगों पर नामजद किया गया प्राथमिकी दर्ज:जानकारी देते हुए प्रभारी थाना प्रभारी चंदन प्रधान ने बताया कि केश कांड संख्या 17/24, एवं धारा एनडीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमें नाम जद 10 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।

समाचार लिखे जाने तक किसी भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में अफीम की खेती करना इसमें बड़े-बड़े लोगों का संलिप्त होने की आसंका जताई जा रही है।आगे पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है, बहुत जल्द ही इसका खुलासा करते हुए सभी नाम जद अभियुक्तों की गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!