दो लाख पाने के लिए खर्च हो गए 40 हजार
दुर्घटना में पुत्र की मृत्यु के बाद मां लगा रही विवेकाधीन कोष के धन के लिए अफसरों के चक्कर शासन स्तर पर घोषणा के 20 माह बाद भी नही मिल सकी पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद

संवाददाता सिद्धार्थनगर । भवानीगंज। एक विधवा मां के पुत्र की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद शासन ने मृतक के स्वजन को विवेकाधीन कोष से दो लाख रुपए देने कि घोषणा की ।20 माह बीत जाने के बाद भी आर्थिक मदद नही मिली जबकि इस के लिए भागदौड़ में विधवा के 40 हजार खर्च हो गए । ग्राम पुरैना निवासी अर्जुन चौहान, राकेश चौरसिया तीन जून 2022 को गोरखपुर के एयरफोर्स स्टेशन से मोहद्दीपुर पैडलेगंज होते हुए सर्किट हाउस तक की सड़क के दोनों किनारों पर सफेद पट्टी लगाने का कार्य कर रहे थे।कुछ दूरी पर इनकी पिकअप खड़ी थी जिसमें मशीन व सामान रखा था। इसी बीच मोहद्दीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डंपर पिकअप में टक्कर मारते हुए पट्टी बना रहे अर्जुन के साथ ही तीन अन्य को रौंदते हुए एक पेड़ से टकरा कर रूक गई। घटना में तीनो की मौके पर मौत हो गई थी। शासन स्तर पर मृतकों के स्वजन को दो दो लाख रुपए व घायलों को 50 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने कि घोषणा की गई थी। लेकिन घटना के 20 माह बीतने के बाद भी मृतक अर्जुन की मां सुशीला देवी को आर्थिक सहायता नहीं मिल सकी है। सुशीला देवी के अनुसार लेखपाल से लेकर तहसील, जिला व गोरखपुर तक फाईल बनवाने व रिपोर्ट लगवाने में करीब 40 हजार रूपए खर्च हो गए। लेकिन सहायता मिलेगी अब इसकी उम्मीद नहीं है। उपजिलाधिकारी डुमरियागंज डॉ संजीव दीक्षित ने बताया कि 4 जुलाई को ही महिला की फाइल जिले पर भेजी जा चुकी है। आगे कि कारवाई कि जानकारी के लिए संपर्क कि जाएगा।