A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

दो लाख पाने के लिए खर्च हो गए 40 हजार

दुर्घटना में पुत्र की मृत्यु के बाद मां लगा रही विवेकाधीन कोष के धन के लिए अफसरों के चक्कर शासन स्तर पर घोषणा के 20 माह बाद भी नही मिल सकी पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद

संवाददाता सिद्धार्थनगर  । भवानीगंज।  एक विधवा मां के पुत्र की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद शासन ने मृतक के स्वजन को विवेकाधीन कोष से दो लाख रुपए देने कि घोषणा की ।20 माह बीत जाने के बाद भी आर्थिक मदद नही मिली जबकि इस के लिए भागदौड़ में विधवा के 40 हजार खर्च हो गए । ग्राम पुरैना निवासी अर्जुन चौहान, राकेश चौरसिया तीन जून 2022 को गोरखपुर के एयरफोर्स स्टेशन से मोहद्दीपुर पैडलेगंज होते हुए सर्किट हाउस तक की सड़क के दोनों किनारों पर सफेद पट्टी लगाने का कार्य कर रहे थे।कुछ दूरी पर इनकी पिकअप खड़ी थी जिसमें मशीन व सामान रखा था। इसी बीच मोहद्दीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डंपर पिकअप में टक्कर मारते हुए पट्टी बना रहे अर्जुन के साथ ही तीन अन्य को रौंदते हुए एक पेड़ से टकरा कर रूक गई। घटना में तीनो की मौके पर मौत हो गई थी। शासन स्तर पर मृतकों के स्वजन को दो दो लाख रुपए व घायलों को 50 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने कि घोषणा की गई थी। लेकिन घटना के 20 माह बीतने के बाद भी मृतक अर्जुन की मां सुशीला देवी को आर्थिक सहायता नहीं मिल सकी है। सुशीला देवी के अनुसार लेखपाल से लेकर तहसील, जिला व गोरखपुर तक फाईल बनवाने व रिपोर्ट लगवाने में करीब 40 हजार रूपए खर्च हो गए। लेकिन सहायता मिलेगी अब इसकी उम्मीद नहीं है। उपजिलाधिकारी डुमरियागंज डॉ संजीव दीक्षित ने बताया कि 4 जुलाई को ही महिला की फाइल जिले पर भेजी जा चुकी है। आगे कि कारवाई कि जानकारी के लिए संपर्क कि जाएगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!