Uncategorized

सपा प्रत्‍याशी की घोषणा होते ही राजनीतिक घमासान शुरु

गाजीपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा प्रत्‍याशी प्रत्‍याशी की घोषणा होते ही राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है। राजनैतिक दलों के कार्यालयों से लेकर गांव के चट्टी-चौराहों पर बस यही चर्चा हो रही है कि इस चुनाव में कौन बिरादरी होगा किंगमेकर। गाजीपुर लोकसभा में कुल पांच विधानसभा सदर, जंगीपुर, जमानियां, सैदपुर और जखनियां शामिल है। गाजीपुर लोकसभा चुनाव में AKR सर्वे के अनुसार लगभग 20 लाख 60 हजार मतदाता हैं। जिसमे यादव मतदाता की संख्‍या चार लाख और दूसरे नम्‍बर पर हरिजन तीन लाख 50 हजार मतदाता हैं। मुसलमान दो लाख, कुशवाहा एक लाख 50 हजार, बिंद, मल्‍लाह एक लाख 40 हजार, ब्राह्मण एक लाख 35 हजार, ठाकुर दो लाख, भूमिहार 65 हजार, बनिया 90 हजार, गोंड, खरवार 60 हजार, राजभर 1 लाख 50 हजार, अन्‍य वोटर नाई, बढ़ई, मुसहर, गिरी, कुम्‍हार आदि एक लाख 20 हजार हैं। राजनीतिक पंडितों के अनुसार सपा अपने कोर वोट बैंक मुसलमान प्‍लस यादव के छह लाख वोटों के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं हरिजन अपने कोर वोट बैंक हरिजन साढ़े तीन लाख प्‍लस प्रत्‍याशी के जाति के मतदाता के साथ चुनाव में आगाज करेगी। भाजपा सवर्ण प्‍लस बनिया के चार लाख 90 हजार वोटों के साथ चुनावी महाभारत में उतरेगी। शेष अति पिछड़े कुशवाहा, बिंद, मल्‍लाह, गोंड, खरवार, राजभर के लगभग पांच लाख मतदाता जिसके सिर पर ताज रखेंगे वही होगा गाजीपुर का सांसद। अति पिछड़े वोट बैंक को अपने तरफ आकर्षित करने के लिए भाजपा, सपा और बसपा हर दांव-पेंच आजमा रही है अब देखना है कि मतदान के दिन किस पार्टी के चुनाव चिह्न पर अति पिछड़े मतदाता बटन दबाते हैं।

Urfi rizvi

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!