
सिरोही
सिरोही जिले की नई एसपी वंदिता राणा ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
प्रदेश में सरकार बदलने के दो महीने बाद सिरोही पुलिस अधीक्षक (एसपी) को बदला गया है। सिरोही जिले की नई एसपी वंदिता राणा ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नई पुलिस कप्तान का एडिशनल एसपी बृजेश सोनी ने स्वागत किया। पुलिस के जवानों ने एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
नई एसपी वंदिता राणा ने पदभार ग्रहण कर मीडियाकर्मियों से भी रूबरू हुई। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अब वह अपनी पूरी टीम के साथ बैठकर डिस्कस करने के पश्चात जो भी चैलेंज है, उन्हें डिटेल में समझा जाएगा उसके बाद जो भी होगा, कार्य योजना बनाकर उसके ऊपर कार्य किया जाएगा। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ शराब तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाना अपनी प्राथमिकता बताई।
एसपी राणा ने कहा कि वो इससे पूर्व IFS सर्विस के दौरान सिरोही जिले में सेवाएं दे चुकी हैं। जिले के हालातों से वो अच्छी तरह से वाकिफ हैं तो अब बतौर पुलिस कप्तान कार्य करने में पुराना अनुभव भी काम आएगा। इस दौरान सिरोही डिप्टी पारस चौधरी और पिंडवाड़ा डिप्टी जेठूसिंह करनोत भी मौजूद रहे।