पीलीभीत में जेल के शौचालय में फंदे से लटका मिला बंदी का शव, मचा हड़कंप।
जेल के शौचालय में फंदे से लटका मिला बंदी का शव।

पीलीभीत। दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में जिला कारागार में निरुद्ध बंदी सुखविंदर ने मंगलवार को शौचालय में फंदे से लटककर जान दे दी। पूरनपुर के ग्राम सिमराया निवासी सुखविंदर के विरुद्ध वर्ष 2016 में कोतवाली पूरनपुर में दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत प्राथमिकी लिखाई गई थी। गिरफ्तारी के बाद वर्ष 2020 में वह जमानत पर जेल से बाहर आया था।
7 फरवरी को पेशी के दौरान न्यायालय के आदेश पर दोबारा जेल भेज दिया गया था। मंगलवार दोपहर लगभग 12.30 बजे बंदी को नंबरदार शौचालय ले गया। जब काफी देर तक वह शौचालय से बाहर नहीं आया तो जेल कर्मियों ने अंदर झांककर देखा।
शौचालय के अंदर वह रोशनदान के जंगले पर मफलर के फंदे से लटका हुआ मिला। एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। सीओ सिटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।