A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेझांसी

पुलिस की मौजूदगी में अज्ञात युवकों ने पत्रकार दी गालियां व धमकी

घटना की सूचना पुलिस को देना पड़ा भारी

रिपोर्ट-रश्मि बानों
झाँसी दबंग युवको ने पुलिस की मौजूदगी में पत्रकार को धमकी दी . पुलिस को सुचना देना पत्रकार को भारी तब पड़ा जब सड़क वाहन दुर्घटना की खबर मसिहागंज चौकी प्रभारी को दी. बुजुर्ग को टककर मारने वाले आधा दर्जन युवक को बुलाकर पुलिस को सुचना देने वाले पत्रकार को हाथ पैर तोड़ने और देख लेने की धमकी देते हुए गली गलोच की. बताते चले की पुनीत श्रीवास्तव पेशे से एक प्रिंट मीडिया का पत्रकार है. प्रार्थी आवास विकास चौराहा के समीप था तभी रविवार रात्रि दिनांक 19/ 02/2024 को एक बाइक सवार आदमी जो की पल्सर 180 जिसका गाडी नंबर Up93 AQ0387 से सवार युवक ने एक पैदल चल रहे बुजुर्ग को दोपहिया वाहन से टककर मारी. इस घटना को पत्रकार और वहाँ मौजूद लोगो ने दोनों लोगो की मदद करते हुए वहाँ से उठाया और दोनों लोगो ने अपने परिवार को सुचना दी. प्रार्थी ने इसकी सुचना चौकी प्रभारी मसीहागंज को फ़ोन संचार के माध्यम से सुचना देकर घटना से अवगत कराया. तभी बाइक सवार (Up93 AQ0387) के परिवारजनों में आधा दर्जन युवक वहाँ आकर गाली गलोच करने लगे. वहाँ मौजूद पत्रकार और आम नागरिको ने उनको गाली देने से मना किया और कहा की घंटना की सुचना पुलिस को दी गयी. पुलिस की सुचना की बात सुन उन युवको ने पत्रकार को देख लेने और हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी. तभी मसिहागंज चौकी घटना पर पहुंचे और मामले को संज्ञान में लिया. प्रार्थी ने पूरी घटना से चौकी प्रभारी को अवगत कराया. प्रभारी चौकी इंचार्ज के समक्ष ही उक्त युवको ने प्रार्थी को देख लेने की धमकी दी. और वहाँ से भाग गए.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!