A2Z सभी खबर सभी जिले कीउज्जैनमध्यप्रदेश
रावत पथ निवासी ने नगर पालिका अध्यक्ष से लगाई गुहार नाले का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो, रहवासी हो रहे परेशान

खाचरोद – खाचरोद में वार्ड क्रमांक 4, रावत पथ में एक नाले का निर्माण चल रहा था | उसका कार्य प्रगति पर ही था कि किसी ने उस नाले के निर्माण पर आपत्ति लगा दी जिससे नाले के निर्माण पर रोक लगा दी गई | उस रास्ते से स्कूल गाड़ी गुजरती है | काम अधूरा रहने के कारण स्कूल गाड़ी भी वहां नहीं आ रही है | जिससे बच्चों को वहां से पैदल ही निकलना पड़ रहा है | स्कूल के बच्चों के साथ वहां के रहवासी को भी आने-जाने में बड़ी परेशानी आ रही है | स्थानीय लोगों का कहना है कि खुदाई के कारण नलो की पाइपलाइन टूट गई है जिससे दो दिनो से बहुत ज्यादा लोग परेशान हो रहे हैं | वहां के स्थानीय लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष को शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है |