A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशझांसी

सेवानिवृत्ति पर लेखपाल को दी गई विदाई

सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह रखा गया

*सेवानिवृत्ति पर लेखपाल को दी गई विदाई*
टहरौली(झाँसी):- लेखपाल रामकृपाल पाल के सेवानिवृत्त हो जाने पर तहसील टहरौली सभागार में उनका सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह रखा गया। इस मौके पर उनको शाल-श्रीफल, गीता पुस्तक एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम उप जिलाधिकारी टहरौली अबुल कलाम की अध्यक्षता एवं तहसीलदार ज्ञान प्रकाश के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। उप जिलाधिकारी ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। तहसीलदार ने उनके जनमानस के प्रति व्यवहार की सराहना की। नायब तहसीलदार दीपक कुमार ने उनकी सरल एवं सौम्य छवि को अनुकरणीय बताया। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रपाल सिंह ने उनसे जुड़े संस्मरणों को याद कर उनको भावुक बधाई दी। अन्य वक्ता राजस्व निरीक्षक जगदीश पाठक, पेशगार प्रदीप कुशवाहा, संजीव गुप्ता, नरेंद्र पाल सिंह ने अपने वक्तव्य में उनके सेवा दौरान किये गये कार्यों की सराहना की। इस मौके पर समस्त कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन राहुल यादव एवं आभार तहसील अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा द्वारा प्रकट किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!