A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशझांसी

झांसी मेडिकल चौराहे पर समाजवादी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यादव समाज ने फूंका पुतला

अखिलेश यादव के विचार धारा पर विरोध

रिपोर्टर आरिफ अली
झांसी मेडिकल चौराहे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यादव समाज के लोगो ने पुतला दहन कर विरोध किया यज्ञेश यादव ने कहा की सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आजमगढ़ दौरे पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कठपुतली तो सुना था, बतपुतली पहली बार देख रहे हैं। जिनकी बात की डोरी भी किसी और के हाथ में है। आज़मगढ़ की जनता कह रही है जिनको ये न मालूम हो कहना क्या है, उनको सुनना क्या। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने सोशल मीडिया पर जवाबी हमला करते हुए कहा की मोहन यादव पूरे देश में इकलौते यादव मुख्यमंत्री है ।जिन्होंने भाजपा कार्यकर्ता के रूप कई दशकों तक कड़ी मेहनत कर अपना मुकाम बनाया है । आप गलती से एक बार मुख्यमंत्री बन गए । अखिलेश यादव पर पूरा प्रदेश इस बात पर सहमत होगा कि अगर आप श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के पुत्र नही होते तो लेखपाल नही बन पाते । देश के इकलौते यादव मुख्यमंत्री पर आपका यह अशोभनीय व्यंग इस बात का प्रमाण है की आप कितने स्तर विहीन राजनेता है । अपने परिवार और बच्चो के अलावा कोई यादव आगे बढ़ जाय तो कलेजे पर सांप लोटने लगता है । शर्मनाक पुतला दहन के बाद यज्ञेश यादव ने कहा अखिलेश यादव ने यादव समाज का अपनी राजनीति के लिए उपयोग किया है । कोई सामान्य यादव परिवार का इंसान राजनीति में आगे बढ़ता है lअखिलेश यादव उनका विरोध करते है l अखिलेश यादव ने मुह में चांदी का चम्मच लेके पैदा हुए है ।अखिलेश यादव जब तक पूरे यादव अखिलेश यादव माफी नहीं मांगते है तब तक यादव समाज उनका पुरजोर विरोध करेगे । पुतला दहन सिर्फ एक शुरुवात है बिना माफी मांगने तक जन आंदोलन के रूप में करेगे ।आज की पढ़ी लिखी पीढ़ी पूरी तरह से अखिलेश यादव की विचारधारा का विरोध करती है तभ2004,2017,2019,2022 के चुनाव में करारी हार का सामना करना पडा है । इन्हीं हारो की वजह से अखिलेश यादव पूरी तरह से बौखला गए है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!