A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकोरिया

चिरमिरी क्षेत्र में नवीन दो प्राईवेट कम्पनियों में स्थानीय युवाओं को योग्यतानुसार दें कार्य नहीं तो.होगा विरोध प्रदर्शन. डॉ.विनय जायसवाल

चिरमिरी क्षेत्र में नवीन दो प्राईवेट कम्पनियों में स्थानीय युवाओं को योग्यतानुसार दें कार्य नहीं तो.होगा विरोध प्रदर्शन. डॉ.विनय जायसवाल

 

*एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

चिरमिरी । शहर में कार्यरत दो प्राईवेट कम्पनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर पूर्व विधायक डॉ.विनय जायसवाल आज गुरुवार को एसईसीएल के महाप्रन्धक कार्यालय के सामने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जहाँ चिरमिरी शहर के सैकड़ो बेरोजगार युवाओं ने अपनी उपस्थिति देकर इस मांग को बल दिया और पूर्व विधायक को हर संभव अपना समर्थन देने के साथ जय चिरमिरी जय जय चिरमिरी के नारे लगाये और अंततः मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल को ज्ञापन देकर अपनी बात कही एवं स्थानीय युवाओं को उनके योग्यता अनुसार अनुमति पत्र देने की मांग को मुखर किया।

 

इस एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन की जानकारी देते हुए पूर्व विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने बताया कि अंजनहिल एवं बरतुंगा माईन्स की बंद पड़ी खदानों को पुनः प्रारम्भ करने हेतु मेरे द्वारा कई बार पत्राचार एवं धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसके फलस्वरूप पीपीपी मॉडल के आधार पर दो नवीन प्राईवेट कम्पनीयों टीएमसी माइनिंग एवं शारदा कों कोयला उत्खनन कार्य हेतु आवंटित किया गया है। किन्तु उक्त खदानों में कार्य करने हेतु बाहर से आये हुए व्यक्तियों की नियुक्ति की जा रही है जो अत्यंत खेद की विषय है।

 

चूंकि उक्त माईनिंग कम्पनियों में स्थानीय लोगों को नहीं लिया जा रहा है, जिसकी जानकारी होते है आज हम लोगो के द्वारा मात्र सांकेतिक धरना दिया गया है और एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक जी को अपनी बातों और मांगो से अवगत किया गया इसके बाद उक्त दोनों प्राईवेट कम्पनियों के प्रतिनिधी मण्डल से भी हमारी बात हुई है और उनसे भी वार्ता रूप रेखा बनाई जाएगी। वार्ता विफल होने की स्थिति निर्मित होती है और अगर आने वाले समय में हमारी मांगो को दरकिनार किया जाता है तो इन खदानों को हम नहीं चलने देंगे और अभी तो ये सांकेतिक धरना है। इसके बाद उग्र धरना प्रदर्शन एवं कोल परिवहन बंद किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!