A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र में एनसीपी विधायकों की अयोग्यता मामले में फैसला

रिपोर्ट _ सचिन एलिंजे

महाराष्ट्र में एनसीपी विधायकों की अयोग्यता मामले में फैसला आ गया है. महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि अजित पवार गट को 41 विधायकों का समर्थन है. अजित पवार के पास शरद पवार से ज्यादा विधायकों का समर्थन है इसलिए अजित पवार का गट ही असली एनसीपी है.राहुल नार्वेकर ने कहा कि एनसीपी में कोई फूट नहीं हुई है. सिर्फ गट बन चुका है. उन्होंने प्राथमिक स्तर पर पार्टी की संरचना, संविधान और विधिमंडल बल इन तीन तथ्यों पर फैसला दिया. उन्होंने कहा कि 30 जून 2023 को एनसीपी में दो गुट निर्माण हुआ. 29 जून तक शरद पवार के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं था. राष्ट्रवादी के संविधान को लेकर कोई विवाद नहीं है. यहां दो समानांतर नेतृत्व खड़े हो गये हैं. दोनों समूहों द्वारा अयोग्यता याचिकाएं भी दायर की गई हैं. पार्टी संविधान के अनुसार एनसीपी वर्किंग कमेटी सर्वोच्च संस्था है. इसमें 16 स्थायी सदस्य हैं. लेकिन पार्टी का संविधान स्थायी सदस्यों को इजाजत नहीं देता. हमें नेतृत्व संरचना, पार्टी संविधान और विधायकी की ताकत को देखकर तय करना होगा कि पार्टी किसकी है. पार्टी संविधान और नेतृत्व संरचना में कोई स्पष्टता नहीं है.सुनवाई में अजित पवार गट की तरफ से अनिल पाटिल और समीर भुजबल मौजूद रहे. जबकि शरद पवार गट से केवल वकील पहुंचे. शरद पवार गट की तरफ से तीन याचिका दायर की गई थी. वहीं, अजित पवार गट की तरफ से दो याचिका दायर थी. कुल पांच याचिका थी जिन्हें ग्रुप 1 और ग्रुप 2 दो भागों में बांटा गया.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!