मातृपितृ पूजन दिवस मनाकर दिया युवाओ को संदेश

*मातृपितृ पूजन दिवस मनाकर दिया युवाओ को संदेश*
सूरजपुरा गढ़ाकोटा सूरजपुर सूरजपुर (ऊंटखेड़ा ग्राम पंचायत केंकरा) में पंडित जयप्रकाश तिवारी जी के मुखारविंद से संगीतमय श्रीराम कथा की जा रही है। श्रीराम कथा में तिवारी जी ने माता पिता की पूजा और सेवा करने की बात कही।
प्रातः काल उठि के रघुनाथा।
मात-पिता गुरु नावहिं माथा।।
कथा व्यास पंडित जयप्रकाश तिवारी ने बताया। कलयुग में माता पिता ही साक्षात ईश्वर का रूप है। तिवारी जी के मार्गदर्शन में संत आशाराम बापूजी समिति छुल्ला द्वारा रामायण मंडल केंकरा के सहयोग से कथा पंडाल में मातृपितृ पूजन दिवस बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया ,जिसमें सभी ग्रामवासी सम्मिलित हुए। कलयुग के भगवान माता- पिता की सभी ग्राम वासियों ने पूजा अर्चना की। पूजन के दौरान लगभग सभी की आंखों से अश्रु धारा बह रही थी क्योंकि उन्हें अपने माता-पिता का स्नेह रूपी आशीर्वाद प्राप्त हो रहा था। श्रीराम कथा के समापन पर श्री तिवारी जी ने कहा कि आप सदैव माता पिता की सेवा करें और गांव को शराब जैसे घातक नशा से मुक्त रखेगें तो मेरे लिए आपकी ओर से यही सच्ची गुरु दीक्षा होगी। कार्यक्रम के समापन पर गांव के वरिष्ठ लोगों ने आभार व्यक्त किया जिसमें श्री रमेश पाण्डेय,संतोष पाण्डेय, मजले सदर, सुनील पाण्डेय,आशाराम आठ्या और गांव की कुछ बच्चियों द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए हर वर्ष यह कार्यक्रम करने की बात कही। ऐसे कार्यक्रम सनातन संस्कृति को तो बढ़ावा देते ही है साथ ही साथ पश्चिमी सभ्यता को आगे बढ़ने से रोकते हैं। वैलेंटाइन डे की जगह मातृपितृ पूजन दिवस मनाने का सभी लोगों ने संकल्प लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक ब्रजेश पटेल आचार्य जी,हरिदास पटेल, रामराज पटेल, भागवत पटेल ,रमेश कठोंदया केंकरा, पंडित श्री राजेश दुबे ,राकेश पटेल और पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ने सहयोग किया।