छात्रों के हित में एनएसयूआई खाचरोद टीम का शुल्कवृद्धि के खिलाफ आंदोलन

खाचरोद – खाचरोद कॉलेज के छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ एनएसयूआई खाचरोद टीम ने उग्र आंदोलन कर नारेबाजी की | खाचरोद कॉलेज में अध्यनरत नियमित व स्वाध्याय छात्रों की फीस दोगुनी करने पर छात्र-छात्राओं के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और कॉलेज प्रशासन के सामने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया और चेतावनी दी अगर शुल्क यथावत नहीं रखा गया तो आगे और आंदोलन किया जाएगा | इसको लेकर कुलसचिव को प्राचार्य के नाम ज्ञापन भी दिया गया | शुल्क वृद्धि के साथ ओबीसी,एससी एसटी वर्ग के जिन छात्रों को छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिली उनकी छात्रवृत्ति देने की मांग भी ज्ञापन में की | आंदोलन करने में छात्र नेता अरुण चीनू पाटीदार,अनिल बैरागी,मुकुल किर,दिलीप गुर्जर, हर्षित पाटीदार , कृष्ण पाटीदार, बबलू शर्मा , राकेश परमार , जगदीश , निलेश , मनमोहन, आयुष, भूपेंद्र ,महेश आदि उपस्थित थे।