
उन्नाव जिले के शुक्लागंज मैं बने गंगा पुल पर एक जगह गड्ढा हो गया है जिससे लोगों को आने-जाने में असुविधा होती है अगर गड्ढे में कोई भी बाइक पड़ गई तो कोई भी हादसा हो सकता है पिछले महीने जन सेवक ने गड्ढा भरने का कार्य किया था कुछ समय पश्चात वह गड्ढा फिर बन गया प्रशासन की नजर इस पर नहीं पड़ती है वरना किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है ना कानपुर प्रशासन की नजर पड़ती है और ना ही उन्नाव प्रशासन की नजर पड़ती है अगर इस गड्ढे की मरम्मत हो जाए तो पुल उखड़ने से बचे ।