A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया बालिका विद्यालय धौलपुर का आकस्मिक निरीक्षण

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया बालिका विद्यालय धौलपुर का आकस्मिक निरीक्षण

*बिलंब से आने वाले कार्मिकों को लगाई फटकार,कारण बताओ नोटिस किए जारी*

सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना

धौलपुर,12 फरवरी।
सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को अब पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन एवं स्वस्थ रहने के गुर सिखाए जाने के लिए शिक्षा विभाग ने योजना तैयार करली है। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर का ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल समय के बाद बिलंब से आने वाले कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए स्कूल समय पर आने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक प्रार्थना सभा में आवश्यक रूप से भाग लेवें । यदि किसी भी कार्मिक की बिलंब से आने की सूचना मिलती पाई जाती तो है तो एक दिन का वेतन काटा जाएगा। उन्होंने बिलंब से आने वाले सभी कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा की मॉनिटरिंग एवं अतिरिक्त क्लास लेने वाले कार्मिक भगवान सिंह मीना,मनोज कुमार झा,वरिष्ठ सहायक रेखा गुप्ता द्वारा किए जाने वाले कार्य की सराहना की। उन्होंने कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। कक्षा 10 वीं में गणित के कक्षा स्तर को देख विद्यार्थियों से प्रश्न हल करवाए जिस पर ज्यादातर बच्चों ने प्रश्नों का हल किया जिस पर गणित के अध्यापक मनोज कुमार एवं प्राचार्य अर्चना मिश्रा की सराहना की। कक्षा 8 में सामाजिक विज्ञान का स्तर न्यून पाए जाने पर अध्यापिका मंशा देवी एवं कक्षा 11 वीं में इतिहास विषय का कक्षा स्तर कमजोर पाए जाने पर उप प्राचार्य राजकुमारी गुप्ता को डायरी में योजना बनाकर अध्यापन कराने के निर्देश दिए । उन्होंने एमडीएम ,कैश बुक,अध्यापक डायरी,उपस्थिति रजिस्टर,अध्यापक उपस्थिति पंजिका,व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत संचालित लैब,विद्यालय विकास कार्य,प्रार्थना सभा सहित कई अन्य का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को सराहा। इस मौके पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा ने कहा कि सभी स्टाफ, पीटीआई स्कूल में प्रार्थना सभा में बच्चों को अनुशासन में रहने, खेल गतिविधियों, स्वास्थ्य शिक्षा एवं योगा के गुर सिखाना अनिवार्य करें। प्रार्थना सभा में होने वाली प्रत्येक एक्टीविटीज की वीडियो रिकार्डिंग करवाएं तथा वीडियो क्लिप कार्यालय में भिजवाने की व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इसलिए देश के भविष्य को अनुशासित एवं स्वस्थ बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि अनुशासन एवं स्वास्थ्य भी शिक्षा का अभिन्न अंग है। जब स्वस्थ एवं अनुशासित बच्चा ही पढ़ाई में अव्वल रह सकता है। इसलिए स्कूलों में प्रार्थना सभा में अनुशासन एवं स्वास्थ्य शिक्षा का पाठ पहुंचाना सराहनीय कदम है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा,उप प्राचार्य राजकुमारी गुप्ता,मनोज कुमार झा,रेखा गुप्ता,उमा रैपुरिया सहित अन्य मौजूद थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!