A2Z सभी खबर सभी जिले कीबिहारबेतिया
शस्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्रों का भौतिक सत्यापन का अंतिम अवसर 12 एवं 13 फरवरी 2024 तक*
शिवहर:* आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर

*शास्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्रों का भौतिक सत्यापन का अंतिम अवसर 12 एवं 13 फरवरी 2024 तक*
*शिवहर:* आगामी नॉमिनी आम इलेक्ट्रॉनिक्स 2024 के ड्राइंग डिस्ट्रिक्ट अंडर शस्त्र अनुजप्ति पर धारित शस्त्रों का भौतिक भंडार और अवशेष आदि की जांच शस्त्र अनुजप्ति स्ट्राट्स को एक और अवसर दिए गए दंड अभियोजकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
12 फरवरी और 13 फरवरी को जिला दंडाधिकारी सह जिला लातविया के शस्त्रों की भौतिक जांच की जाएगी।
निर्देशित किया गया है कि सभी सत्यापन हेतु छूट प्राप्त शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों को निर्धारित तिथि पर संबंधित क्षेत्र परिसर में प्रवेश हेतु अपने शस्त्र अनुज्ञाप्ति धारित शस्त्र का भौतिक सत्यापन कर ले।