झारखंड:-बाबा नगरी देवघर में बिजली विभाग का दबंगई वर्षों से बंद मीटर को सेटल करने के लिए मांगा रकम,नहीं दिया तो बंद मीटर में थमाया बिल।
बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भरना पड़ रहा है।

झारखंड:-बाबा नगरी देवघर में बिजली विभाग का दबंगई वर्षों से बंद मीटर को सेटल करने के लिए मांगा रकम,नहीं दिया तो बंद मीटर में थमाया बिल।
वर्षों से बंद मकान कोई रहने वाला नहीं फिर भी मीटर है बंद और बिल है चालू। बाबा धाम देवघर में इन दोनों बिजली विभाग के कर्मचारियों का तानाशाही काफी प्रचंड रूप में देखने को मिल रहा है। भोले भाले गरीब जनता को बिजली विभाग वाले गजब चूना लगा रहे हैं। बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भरना पड़ रहा है। मीटर रीडरों द्वारा दिया जा रहा बिजली का बिल उपभोक्ताओं के लिए सरदर्द साबित हो रहा है।बिजली विभाग की लापरवाही लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। उपकेंद्र पर बिजली बिल में सुधार करने के लिए उपभोक्ताओं को उपकेंद्र का चक्कर लगाना पड़ रहा है।बिजली विभाग बकाएदारों से बिल वसूली का अभियान चला रहा है। उपभोक्ताओं को बिल भेज कर शुल्क जमा करने को कहा जा रहा है। लेकिन मीटर रीडरों द्वारा दिया जा रहा बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए सरदर्द साबित हो रहा है। उपभोक्ताओं के मुताबिक मीटर रीडर समय से मीटर रीडिंग नहीं करते। मीटर रीडर कभी कभार ही आते हैं। इस वजह से समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं हो पाता है। वहीं, बिल बहुत ज्यादा आ जा रहा है, और मीटर रीडर बंद मीटर को सेटल करने के लिए मांगते है घुस।
लोकेशन-कस्टर्ड टाउन 52 बीघा, वार्ड नंबर-31, देवघर।
कंजूमर नंबर -CTDS 9619,
अहमद राजा खान