14 को मनाएंगे शहीद दिवस होगा रक्त दान
झिरन्या नगर में 14 फ़रवरी को होगा रक्त दान दि जाएगी शहीदों को श्रद्धांजलि

झिरन्या नगर में मनाया जाएगा शाहिद दिवस होगा रक्त दान
सेवा भारती झिरन्या के द्वारा नगर झिरन्या में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सेवा भारती द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव पर किया गया था प्रथम आयोजन जिस में आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 यूनिट रक्त दान किया गया था।
सेवा प्रमुख सिताराम वास्कले ने बताया कि जहां एक और 14 फरवरी को विदेशी संस्कृति द्वारा मनाए जाने वाला सुनियोजित संस्कृति का हन्न करने वाला valentine day मनाया जाता है
वही हम ये कत्य नहीं भूल सकते की आज ही के दिन हमने 40 जवान खोए थे तो ये शहादत का दिन है कोई जिस्म फरोसी का नही। आप सभी को अवगत होगा की 14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 40 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी।
यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। उन जवानों की शहादत को याद करते हुए तथा बढ़ते रक्त संकट को देखते हुए। उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाना है
14 को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर। करेंगे रक्त दान जिस में अनुमानित 100 युनिट रक्तदान होगा है।
शहीदों का सम्मान हम करेंगे रक्त दान के जय घोष के साथ कार्य क्रम का समापन हुआ।