सतना के अस्पताल में सामने आया थ्री इडियट्स जैसा सीन, बीमार दादा को बाइक पर बैठा इमरजेंसी वार्ड में लाया पोता*

*सतना के अस्पताल में सामने आया थ्री इडियट्स जैसा सीन, बीमार दादा को बाइक पर बैठा इमरजेंसी वार्ड में लाया पोता*सतना के अस्पताल में सामने आया थ्री इडियट्स जैसा सीन, बीमार दादा को बाइक पर बैठा इमरजेंसी वार्ड में लाया पोता*
*गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। युवक कहता रहा कि उसके दादा की हालत गंभीर थी, इसलिए वह उन्हें लेकर सीधे अंदर चला आया।*
सतना। फिल्म थ्री ईडियट्स में रेंचो जैसे अपने दोस्त राजू के पिताजी को मोपेड पर बैठाकर अस्पताल में ले जाता है। ऐसा ही सीन सतना के जिला अस्पताल में देखने को मिला। जब एक युवक अपने गंभीर बीमार दादा को बाइक पर बैठाकर इमरजेंसी वार्ड तक ले आया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
*गार्ड ने रोकने की थी कोशिश*
सतना जिला अस्पताल के गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। युवक कहता रहा कि उसके दादा की हालत गंभीर थी, इसलिए वह उन्हें लेकर सीधे अंदर चला आया। वाकया शनिवार रात का है। जिसका वीडियो रविवार को सामने आया। दादा को बाइक पर सीधे अस्पताल के अंदर लेकर आने वाले युवक का नाम नीरज गुप्ता है। वह इसी अस्पताल में कर्मचारी है।
*प्रबंधन कर रहा कार्रवाई करने की बात*
सतना जिला अस्पताल प्रबंधन इस वाकये पर सख्त नजर आया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है। सीएमएचओ एल के तिवारी ने कहा, वीडियो के जरिए मामला संज्ञान में आया है। अस्पताल में मरीज को लाने- ले जाने के लिए वार्ड वाइज सिक्योरिटी गार्ड, स्ट्रेचर समते दूसरी जरूरी चीजों की व्यवस्था है, बावजूद इसके कोई ऐसा काम करता है तो यह ठीक नहीं है।