A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वाझारखंड
परीक्षा लिख रही है एक छात्र अचानक परीक्षा हाल में ही हुई बीमार

हाई स्कूल कांडी परीक्षा सेंटर पर गुरुवार को इंटरमीडिएट परीक्षा लिख रही है छात्रा को अचानक तबीयत खराब हो गया हाल में ही बीमार हो गई केंद्र केंद्रधीक्क्षिका विघानी बाखला अन्य शिक्षकों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया डॉ एसपी सिन्हा ने बीमार को इलाज किया बीमार छात्रा कंचन कुमारी रोल नंबर 006 सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज छात्रा है सोनपुरवा निवासी सत्येंद्र यादव को लड़की है डॉक्टर ने जांच कर बताया कि बीमार छात्रा को एकाएक रक्तचाप घट गया था उसके शरीर में पेन हो रहा था और सर में दर्द हो रहा था उनकी परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा लेकर गया