
मंत्री ने हाथरस हादसे में मतकों के परिजनों को दिए सहायता राशि के चैक
प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) संदीप सिंह ने अतरौली तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला खिटकारी , नगला लोधा एवं लासकी पहुँच कर हाथरस हादसे में मृतकों के परिजनों को सहायता राशि के चैक प्रदान किए । उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के जाने से परिवार में अपूर्णनीय क्षति होती है , उसे किसी मुआवजे से पूरा नहीं किया जा सकता । परन्तु सरकार की मंशा रहती है कि उनके जाने के बाद उनके परिवार का भरण – पोषण अच्छे से हो सके । उनके लालन – पालन में कोई कमी न आए । उन्होंने मृतकों के बच्चों की शिक्षा व पालन – पोषण के लिए उन्हें बाल सेवा योजना से आच्छादित किए जाने के लिए आश्वस्त किया । श्री सिंह ने अतरौली तहसील के ग्राम नगला खिटकारी के रेहान पुत्र वीरेश कुमार , निधि पत्नी वीरेश , नगला लोधा के प्रेमवती पत्नी रमेश चन्द्र एवं ग्राम लासकी के सूरजमुखी पत्नी भागीरथ का निधन होने के उपरान्त उनके परिजनों को 02-02 लाख रुपये सहायता राशि के चैक प्रदान कर सांत्वना दी ।