http://( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। खातेदारी की रूपांतरित भूमि में न्याय नही मिलने पर पीड़ित इंद्राज नायक आज विवादित भूखंड में आमरण अनशन पर बैठ गया। उपखंड अधिकारी नोहर को सौंपे ज्ञापन में पीड़ित इंद्राज नायक ने बताया कि गांव खुईयां में उसकी कृषि भूमि आबादी भूमि में रूपांतरित है। पीड़ित इंद्राज के कथनानुसार इस बात को लेकर नामजद लोगो ने दिनांक 28.12.2023 को मारपीट की थी , जिसकी जांच डीवाईएसपी रावतसर ने जांच की थी, एवं 10 व्यक्तियों को दोषी माना था,परन्तु राजनितिक दबाव के चलते इन लोगो ने पत्रावली डीवाईएसपी (SC/ST) हनुमानगढ के तब्दील करवा ली,जिसकी जांच आज तक पूर्ण नही की है। तहसीलदार नोहर के आदेशानुसार 01.04.2024 को टीम गंठित कर रूपांतरित भूमि खसरा सं. 947/944 खुईयां का सीमाज्ञान करवा दिया गया था। दिनांक 23.06.2024 को पुनः आरोपित लोगो ने पीड़ित के साथ मारपीट की एवं पीड़ित की झोपड़ी आदि को तोड़ दिया। पुलिस थाना खुईया में दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी बाबत ज्ञापन पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को दिया था, जिस पर कहा गया था कि तीन दिवस में दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा,लेकिन आज तक कोई गिरफ्तारी नही हुई हैं। सुनवाई न होने पर मंगलवार को पीड़ित पक्ष परिवार सहित व समाज व सर्व समाज के सैंकड़ों लोगों को साथ लेकर आमरण अनशन पर बैठ गया। पुलिस प्रशासन की तरफ से कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता लगाया गया हैं। पीड़ित का कहना है कि प्रशासन द्वारा भूमि का कब्जा दिलाया जाए व मुलजिमों को गिरफ्तार किया जाएं। थानाधिकारी पुलिस थाना खुईया राजपालसिंह ने कहा कि पीड़ित पक्ष भूमि कब्जा व मुल्जिम गिरफ्तारी को लेकर अनशन पर बैठा है साथ ही कहा कि समस्त कार्यवाही उच्च प्रशासन द्वारा की जानी हैं।