
देखें—पाली में बारिश की बूंदों ने कैसे जमाया रंग—मारवाड़ गोडवाड़ में ये रहा मौसम का हाल
Pre-Monsoon RaininRajasthan : पाली जिले में प्री-मानसून की झमाझम होने से बुधवार को मौसम सुहावना हो गया। हालांकि कई जगह पर जिलेवासियों को बूंदाबांदी व बादलों की आवाजाही से ही संतोष करना पड़ा, लेकिन बादलों ने मानसून का दौर शुरू होने पर झड़ी लगाने का संकेत दिए है। इससे किसानों के साथ हर जिलेवासी के चेहरे खिल उठे है।जिले में सुबह तेज धूप खिली। उमस व तेज धूप के कारण लोग दोपहर तक गर्मी से बेहाल रहे। इसके बाद तेज हवाओं के साथ बादल छाने लगे और कुछ ही देर में काले बादलों ने पानी बरसाना शुरू किया। जिले के गोडवाड़ के साथ मारवाड़ क्षेत्र में बरसात लोगों को गर्मी से राहत मिली। पाली शहर में भी शाम पांच बजे बाद बरसात हुई।भारी बरसात की संभावना
मौसम विभाग की माने तो आने वाले 36 घंटों में उदयपुर, कोटा व जोधपुर संभाग में कुछ जगहों पर भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं 28 व 29 जून को पूर्वी राजस्थान के कई क्षेत्रों में बरसात की गतिविधियां जारी रहेंगी। भरतपुर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बरसात होने की संभावना है।तापमान में आएगी गिरावट
बरसात होने व बादल छाए रहने के कारण पाली, जालोर व सिरोही जिले के तापमान में आने वाले दिनों में गिरावट आएगी। मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो तीनों जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।पाली संभाग में यलो अलर्ट
मौसम केन्द्र की ओर से पाली संभाग के पाली व सिरोही जिले के लिए 30 जून तक यलो अलर्ट जारी किया गया है। जालोर जिले में यह अलर्ट 28 जून तक के लिए है। इन दिनों में मेघ गर्जन व वज्रपात की घटनाएं हो सकती है। झोंकेदार हवाओं की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटे की रह सकती है।28