
सामाजिक अंकेक्षण की लाभार्थी सभा आयोजन
सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवम पारदर्शिता सोसाइटी जयपुर द्वारा श्री गंगानगर के मनोहर बाल मंदिर समिति द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के साथ मिलकर चलाए जा रहे जागृति नशा मुक्ति एवम पुनर्वास केंद्र का सामाजिक अंकेक्षण किया गया । जिसकी आज लाभार्थी सभा का आयोजन गंगानगर की तुलसी कॉलोनी में स्थित केंद्र पर किया गया । सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा केंद्र की जांच के बाद आज नशा मुक्ति केंद्र पर भर्ती मरीजों के साथ संवाद स्थापित किया गया और उनको केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाते हुए DRP सुखविंदर सिंह ने नशा त्याग कर सामान्य जीवन जीने ओर मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया और “एक मरीज को एक पेड़” लगाने को कहा गया। BRP जगसीर सिंह गिल ने नशे से होने वाले दुस्परभावो के बारे में जानकारी दी। भर्ती मरीजों द्वारा अपने अपने अनुभव साझा किये गए और नशा छोड़ने का संकल्प लिया गया। टीम द्वारा केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। भर्ती मरीजों द्वारा गीत भी सुनाए गए। सामाजिक अंकेक्ष्ण टीम में DRP सुखविंदर सिंह , BRP जगसीर सिंह गिल, VRP गीता देवी शामिल रहे । इसके अलावा केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राहुल शर्मा, नर्सिंग स्टाफ उमेश कालड़ा, रेवाशंकर ,चौकीदार महेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रोजेक्ट डायरेक्टर राहुल शर्मा द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।