A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश
खुलेआम चल रहा संट्टा

ब्युरो रिपोर्ट राजेश नगदे
बेतुल मध्यप्रदेश
जिला का सारणी सट्टा का गढ़ बन गया यह कि जनता का एक ही रोजगार है सट्टा खेलों मां बहनों के जेबर बेचकर ओर सटोरियों को मालामाल बनाओ सट्टा पर अंकुश सारणी में एक ही टी आई साहब लगा पाए थे रत्नाकर हिंगवे सर वो जब तक सारणी में रहे उन्होंने सट्टा ओर सटोरियों को शहर में टिकने नहीं दिया उनके ट्रांसफर होते हि सट्टा करोना कि बिमारी कि तरहां तेजी से छत्तीस वार्डों में फेल गया अब इसे रोकने के लिए जैसी कोई वेक्सीन बेतुल जिले में नहीं जो इस अभैध काम पर रोक लगा सके सट्टा कि खबर जब किसी पोर्टल पर आती है तो सट्टा तुरंत के लिए बंद भी हो गया था मगर अब सुनाई आ रहा ओर दिख भी रहा कि सट्टा रूपी करोना फिर सारणी में अपने पैर पसारने लगा यह कारोबार सट्टा का यह कारोबार सारणी में बाजार मोहल्ला मठारदेव कालोनी मछली काटा एबीटाईप पाथाखेड़ा में शास्त्री नगर हापड के पास शिवाजी नगर वाचनालय के पास सुरेश काका के मकान में डिलिंग केम्प पुराने बाजार में भारतीय मजदूर संघ आफीसर कि बाऊन्डरी के पीछे टाबर के पास एक टपरा में प्रेमनगर बस स्टैंड अम्बेडकर नगर चार नम्बर सुभाष नगर कालीमाई शोभापुर कैलाश नगर भिगोना बस्ती में धड़ल्ले से चल रहा है जानकार भी अनजान हे सारणी कि पुलिस शहर में सट्टा अब बिकराल रुप ले चुका हे इस पर अब अंकुश लगना संभव नहीं दिख रह हे