A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेआगरमध्यप्रदेशसुसनेर

लाड़ली बहना से वंचित महिलाओं ने जिला पंचायत सदस्य विजयलक्ष्मी तंवर व पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष बोहरा के साथ कलेक्टर को दिया ज्ञापन

बड़ी संख्या में मौजूद थी योजना से वंचित महिलाएं

सुसनेर। विधानसभा चुनावी साल 2023 मध्य प्रदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत 23 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र की महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने ₹1000 की राशि डालने की शुरुआत की थी। जिसे बाद में उन्होंने बढ़ाकर 1250 कर दी थी। लेकिन सुसनेर सहित आगर जिले की हर महिला को इस योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है। मध्यप्रदेश शासन ने लाड़ली बहना योजना शुरू की थी। इसके तहत पात्र महिलाओं के खातों में शिवराजसिंह चौहान के मुख्यमंत्री पद से हटने एवं नए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के कार्यकाल में भी प्रतिमाह लाड़ली बहना की राशि भी जमा हो रही है। वहीं सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र सहित पूरे आगर जिले में कई महिलाओं ने महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत जिला पंचायत सदस्य विजयलक्ष्मी तंवर एवं कांग्रेस के विधानसभा संगठन मंत्री आशिकहुसेन बोहरा से की है। जिस पर परेशान महिलाओं जिला पंचायत सदस्य तंवर एवं कांग्रेस नेता बोहरा ने बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में साथ ले जाकर कलेक्टर राघवेंद्रसिंह को ज्ञापन देकर लाडली बहना योजना से वंचित इन सभी महिलाओं को जल्द से जल्द लाभ दिलाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सैकड़ों महिलाएं लाड़ली बहना योजना की राशि का इंतजार कर रही है। लेकिन उन्हें दस माह गुजर गए अभी तक उनके खाते में लाभ नहीं मिला।

चित्र 1 : कलेक्टर राघवेंद्रसिंह को ज्ञापन देते हुए जिला पंचायत सदस्य विजयलक्ष्मी तंवर एवं आशिकहुसेन बोहरा।
चित्र 2 : कलेक्टर राघवेंद्रसिंह के ऑफिस के बाहर बैठी लाड़ली बहना योजना के लाभ से वंचित सुसनेर एवं जिले की महिलाएं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!