
नहर में पानी न आने से नर्सरी प्रभावित, किसान परेशान
लालगंज, प्रतापगढ़। नहरों में पानी न आने से धान की नर्सरी नहीं पड़ पा रही है। इसको लेकर किसान परेशान दिख रहे हैं। वहीं कुछ किसानों ने थोड़ी बहुत नर्सरी तैयार की है तो वह भी सिंचाई के अभाव में सूख रही है। सबसे ज्यादा परेशानी पोखरों के साथ सूखी नहरों को लेकर छुटटा मवेशियों को पीने के पानी को लेकर भी देखा जा रहा है। किसानों का कहना है कि नहर में पानी नहीं छोडा गया तो
उनकी धान की नर्सरी तैयार नहीं हो सकेगी। मनीपुर निवासी जमुना प्रसाद तिवारी, लालजी तिवारी, इनहन धाम निवासी आचार्य राजेश मिश्र, उमापुर निवासी कमलेश मिश्र, तिना निवासी शैलेन्द्र श्रीवास्तव, मिश्राइनपुर निवासी राकेश पाण्डेय, अमावां निवासी श्रीधर तिवारी आदि ने जिला प्रशासन से नहरों में अविलम्ब पानी छोड़े जाने की मांग उठाई है।