A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

*डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय एक कॉलेज में एग्जाम के दौरान पर्यवेक्षक ने लिए 40 हजार रुपये

40 हजार रुपये रिश्वत:कॉलेज प्रबंधक ने वीडियो सहित की शिकायत,

*agrA news*

 

*डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय एक कॉलेज में एग्जाम के दौरान पर्यवेक्षक ने लिए 40 हजार रुपये रिश्वत:कॉलेज प्रबंधक ने वीडियो सहित की शिकायत, कॉलेज को ब्लैक लिस्ट करने की दे रहा था धमकी*———+++आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध एक कॉलेज में एग्जाम के दौरान पर्यवेक्षक का रुपये लेते वीडियो वायरल हो रहा है। पथौली के आरसीएस मेमोरियल कॉलेज प्रबंधक ने पर्यवेक्षक का 40 हजार
रुपये लेते हुए वीडियो परीक्षा नियंत्रक को दिया है। कॉलेज प्रबंधक का आरोप है कि पर्यवेक्षक उनके केंद्र को ब्लैक लिस्ट में डालने की धमकी दे रहा था। उसने कहा था कि मुझे समझो वर्ना मामला खराब कर दूंगा। कॉलेज प्रबंधक विकास भारद्वाज ने बताया कि 3 जून को विश्वविद्यालय ने नकल की रोकथाम के लिए पर्यवेक्षक के रूप में दाऊदयाल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल, खंदारी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कौशल राणा को तैनात किया। 6
जून को डॉ. राणा ने विकास भारद्वाज से कहा कि तुम्हारे केंद्र को डिबार करा दूंगा। ब्लैक लिस्ट में डलवा दूंगा। विकास का कहना है कि उन्होंने पूछा कि केंद्र पर क्या कमियां हैं। इस पर डॉ.राणा ने कहा कि मुझे समझो तो सारी कमियां दूर करा दूंगा। उन्होंने एक लाख रुपये की मांग की। एक लाख रुपये ज्यादा होने की बात कह कर विकास भारद्वाज ने 80 हजार रुपये में सौदा फिक्स किया। इस 80 हजार में से 40 हजार रुपये देते हुए का
वीडियो बनवाया गया। विकास भारद्वाज ने इस वी डियो को परीक्षा नियंत्रक डॉ.ओमप्रकाश को भेजा और शिकायत की है। इधर पर्यवेक्षक डॉ. कौशल राणा का कहना है कि यह वीडियो डेढ़ साल पुराना है। केंद्र पर श्री राम आदर्श कॉलेज, मनोरमा महाविद्यालय, केआर महाविद्यालय और आरसीएस कॉलेज के बीए, बीएससी और बीकॉम के 2500 छात्र परीक्षा दे रहे हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!