A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

जिला जज ने दीवानी अदालत का किया निरीक्षण, वकीलों ने शिष्टाचार भेंट में सौंपा ज्ञापन

जिला जज ने दीवानी अदालत का किया निरीक्षण, वकीलों ने शिष्टाचार भेंट में सौंपा ज्ञापन

 लालगंज निरीक्षण गृह में जिला जज से मुलाकात करते अधिवक्ता

लालगंज, प्रतापगढ़। जिला जज अब्दुल शाहिद ने शनिवार को यहां दीवानी अदालत का निरीक्षण किया। वही जिला जज के निरीक्षण के तहत अधिवक्ताओं ने भी शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बार की स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। जिला जज अब्दुल शाहिद सीजेएम अर्चना तिवारी के साथ दोपहर दीवानी न्यायालय पहुंचे। जिला जज ने न्यायिक पत्रावलियों के रखरखाव तथा दायर वादों के निस्तारण की प्रगति का भी अवलोकन किया। उन्होनें न्यायिक भवनों में साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं का भी अवलोकन किया। सिविल जज अरविन्द सिंह ने उन्हें वांछित प्रगति से अवगत कराया। जिला जज के निरीक्षण को लेकर अधिवक्ताओं ने भी शिष्टाचार भेंट की। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह तथा रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने जिला जज अब्दुल शाहिद का सम्मान भी किया। अधिवक्ताओं ने सौंपे गये ज्ञापन में सिविल न्यायालय परिसर में वादकारी शेड के लिए आवंटित धनराशि अवमुक्त कराए जाने एवं लालगंज में अपर जिला जज तथा एसीजेएम न्यायालयो के संचालन के साथ लीलापुर व सांगीपुर थाने के फौजदारी मामलो में क्षेत्राधिकार, न्यायालय परिसर में सीसी टीवी कैमरे तथा मानक के अनुरूप कर्मचारियों की तैनाती को लेकर सौपे गये ज्ञापन में जिला जज का ध्यान आकृष्ट कराया। जिला जज ने अधिवक्ताओं से जरूरतमंदों को सही समय पर न्याय दिलाए जाने में रचनात्मक योगदान दिये जाने की बात कही। ज्ञापन देने वालों में पूर्व उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी, संतोष पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, आशीष तिवारी, गिरिजाकांत द्विवेदी, सिंटू मिश्र, शिवेन्द्र तिवारी, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, वीरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, आदि रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!