
23 मई गुरुवार वैशाख/बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शहर मे विविध धार्मिक आयोजन किये गए। इस दौरान पूरा शहर बुद्धम शरणम गचछामी के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। सुबह से ही सभी बुद्ध बिहारों मे बुद्धम शरणम गचछामी जयघोष होने लगा। उपासक सफेद वस्त्र धारण कर पंचशील ध्वज हाथ मे लेकर अभिवादन करने दीक्षाभूमी पहुंच रहे थे। दीक्षाभूमी मे बुद्ध वंदना की गई इस अवसर पर बेझनबाग मैदान मे 2586 कि•ग्रा•खीर बनाकर वितरण करने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया गया।